- मैसूर के बाद कल्याणपुर में बनेगा देश का दूसरा स्पीच थैरेपी सेंटर

- यहीं रीजनल साइंस सेंटर और फॉरेंसिक लैब भी बनाने का रास्ता साफ

kanpur@inext.co.in

KANPUR : देश का दूसरा स्पीच थैरेपी सेंटर कानपुर में बनेगा। स्पीच सेंटर के लिए कल्याणपुर के सुरार गांव में ख्0 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसी ब्लॉक में रीजनल साइंस सेंटर और के अलावा फॉरेंसिक लैब भी बनाई जाएगी।

सुरार गांव की ख्8 एकड़ जमीन

एसडीएम सदर योगेन्द्र कुमार ने बताया कि स्पीच थैरेपी सेंटर के लिए कल्याणपुर के सुरार गांव में ख्0 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। मैसूर के बाद यह देश का दूसरा स्पीच थैरेपी सेंटर होगा। शासन ने पिछले साल थैरेपी सेंटर के लिए जमीन मांगी थी। शुक्रवार को सेंटर के लिए जमीन फाइनल कर दी गई।

रीजनल साइंस सेंटर भी

इसी गांव में 8 एकड़ जमीन पर रीजनल साइंस सेंटर भी बनाया जाएगा। एसडीएम सदर ने बताया कि दोनों ही सेंटर सरकार से अनुदानित हैं। इसी ब्लॉक के ग्राम मकसूदाबाद में विधि विज्ञान प्रयोगशाला भी बनाई जानी है। चूंकि कल्याणपुर ब्लॉक में यूनिवर्सिटी, एचबीटीआई, आआईटी समेत तमाम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट हैं। इसीलिए तीनों ही सेंटर्स को कल्याणपुर में ही बनाने का फैसला किया गया है।