CHAKRADHARPUR: मेला है यह खेल का, चक्रधरपुर रेल का की थीम पर 28 वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन को खास बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (सेरसा) के खेल अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। 9 फरवरी की दोपहर 1 बजे से टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह प्रारंभ होगा। इस दौरान झारखंड के लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति की जाएगी। इस बार टूर्नामेंट में करीब 40 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है। 14 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन मैच के पहले दोपहर 2 बजे सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता को खूबसूरत कप के साथ डेढ़ लाख रूपये एवं उपविजेता को कप के साथ एक लाख रूपये नगद इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन सेरसा स्टेडियम में होगा। वहीं मैदान को हरा भरा बनाने के लिए ग्राउंड स्टॅाफ मैदान में पानी का छिड़काव दिन व रात में कर रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

मैच के दौरान इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। गेट में प्रवेश के दौरान की दर्शकों की तलाशी ली जाएगी। इस बार पटाखे ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। आरपीएफ, आरपीएसएफ एवं जिला पुलिस के जवानों को मैदान में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाएगा।

नहीं बढ़ी टिकटों की दर

स्टील एक्सप्रेस टूर्नामेंट का आयोजन में मात्र छह दिन शेष बचे हैं। रेलवे 7 फरवरी से टिकटो की बिक्री प्रारंभ करेगी। इस वर्ष टिकटों की दर सेरसा की ओर से नहीं बढ़ाई गई है। गैलरी के एक सीजन टिकट की दर 300 रूपये रखी गई है। वही दो सीजन टिकट गैलरी का लेने पर 500 रुपये फुटबॉल प्रेमियो को देने होंगे। जबकि चेयर का सीजन टिकट दर 500 रुपये रखा गया है।

गैलरी की दर

प्रतिदिन गैलरी की टिकट दर : 20 रूपये। क्वार्टर फाइनल : 20 रूपये । सेमी फाइनल : 40 रूपये । फाइनल : 50 रूपये। 1 सीजन टिकट : 300 रूपये । 2 सीजन टिकट : 500 रुपये । चेयर की दर : प्रतिदिन चेयर की टिकट दर : 40 रूपये । क्वार्टर फाइनल : 40 रूपये । सेमी फाइनल : 50 रूपये । फाइनल : 75 रुपये । सीजन टिकट : 500 रूपये।