टाटा जू में हुए इंसीडेंट को लेकर टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी मैनेजमेंट ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नए स्टेप्स लिए हैं। टाटा जूलॉजिकल मैनेजिंग कमिटी के तीन मेंबर्स रजनिश कुमार, डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती, टाटा जू वेटनरी डॉ पालित ने मिलकर सिक्योरिटी पर मीटिंग की। बिष्टुपुर थाने में सैटरडे नाइट जू में इंटर करने वाले आदमी के अंगेस्ट कंप्लेन फाइल की गई है। इसके साथ उस रात तैनात सभी सिक्योरिटी गाड्र्स व कमांडर को सस्पेंड कर दिया गया है। टाइगर व लायन के पिंजड़े के सामने एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी गार्ड हायर किया गया है। टाइगर कब और उसकी मां को पिंजड़े में रखा गया हैै। सभी पिंजड़े को प्रॉपर तरीके से लॉक कर दिया गया है। सभी पिंजड़े की लाइट्स हमेशा ऑन रखी जाने का डिसीजन लिया गया।