ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने किया खुलासा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग में दोषी पाये गये स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को पूरे क्रिकेट जगत में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दोनों खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक एक साल का प्रतिबंध भी लगाया है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब स्मिथ और वॉर्नर बॉल टेंपरिंग में पकड़े गये हैं। इसके पहले भी वो घरेलू क्रिकेट के दौरान ऐसा कर चुके हैं। इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में हुआ।

साल 2016 के घरेलू मैच में रेफरी ने दी थी चेतावनी

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को बॉल टेंपरिंग के लिये मैच रेफरी ने चेतावनी दी थी। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया में खेले शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान वॉर्नर और स्मिथ को बॉल टेंपरिंग के लिये मैच रेफरी से चेतावनी मिली थी।

हार्पर ने सीए से की थी लिखित शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक डारेल हार्पर ने बताया कि साल 2016 के नवंबर ये दोनों क्रिकेटर न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान खेलते हुए विक्टोरिया के खिलाफ मैच में इन्होंने खेल भावना का अपमान किया था जिसके चलते हार्पर ने सीए के मैच रैफरी और अंपायर चयन मैनेजर साइमन टफल को यह शिकायत मेल से भेजी थी। हार्पर ने मेल में लिखा था कि, डेविड वॉर्नर पहले दिन न्यू साउथ वेल्स के विकेट कीपर विकेटकीपर पीटर नेविल को लगातार पटक कर गेंद थ्रो कर रहे थे। अंपायर ने स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में बताया लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा।

मैच हारने के बाद स्मिथ ने की क्रिकेट ग्राउंड की शिकायत

अगले दिन मैंने टीम के कोच ट्रेंट जॉनस्टन को जानकारी देने के लिए कहा। हार्पर ने आगे बताया कि स्मिथ ने अपनी टीम के हारने के बाद सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच की शिकायत की और यह भी दिखाया कि वो शेफील्ड शील्ड की ओर से मैच खेलकर खुश नहीं हैं। मैच रेफरी ने उन्हें इसके लिये ‘फेयर प्ले’ की वॉर्निंग भी दी थी। और उन्होंने ऐसा भी दिखाया कि वह शेफील्ड शील्ड मैच में खेलने से खुश नहीं थे। हार्पर ने कहा- इसी समय दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर गेंद से छेड़छाड़ की जांच की जा रही थी और इसके बाद उन पर आरोप तय किये गये।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk