आखिरी विकेट गिरने के दौरान हुआ मामला
यह वाकिया उस समय हुआ जब पिच पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया की आखिरी बल्लेबाज जोड़ी में से एक जोश हेजलवुड का भारतीय फील्डर्स ने कैच लेने का दावा किया। उस समय मुरली विजय सेकेंड स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने हेजेलवुड के बल्ले से निकली गेंद को कैच किया और यह सोच कर ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े कि ऑस्ट्रेलियाई पारी खत्म हो गयी है। क्योंकि वो टीम इंडिया के ओपनर्स में से एक है इसलिए मैदान पर जल्दी आने के लिए वे ड्रेसिंग रूम में बैटिंग किट की ओर भागे। इस बीच थर्ड अंपायर को रीप्ले में ऐसा लगा कि गेंद विजय के हाथों में पहुंचने से पहले जमीन को छू गई थी, इसलिए उसने हेजलवुड को नॉट आउट करार दे दिया। जिसके चलते मुरली को वापस मैदान पर आना पड़ा इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को गाली बकते देखे जाने का दावा किया जा रहा है।


लगातार विवादों में है स्मिथ
उस समय कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रलियाई ड्रेसिंग रूम में थे। जब विजय मैदान की ओर वापस भागे तो पीछे से कैमरा ने स्टीव को गाली देते हुए स्पॉट किया। हालाकि ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग कोच ग्रेम हिक ने विजय को सर्पोट किया है पर स्मिथ को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस बीच ये भी सुनने में आया कि भले ही बीसीसीआई इसकी कोई शिकायत नहीं कर रही है पर वो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के व्यवहार से खासा नाराज है। वैसे इस श्रंखला में स्मिथ बेंगलुरू टेस्ट के बाद लगातार विवादों में रहे हैं। ना विवाद उनका पीछा छोड़ रहे हैं और ना वे अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं। स्मिथ की यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी है। टि्वटर पर तो इस पर काफी ट्वीट किए गए हैं। हालांकि धर्मशाला टेस्ट बाकी मैचों की तुलना में शांतिपूर्ण रहा है, शायद इसकी एक वजह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी हो सकते हैं जा चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हैं।
Ind vs Aus: जब अश्विन ने स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर डेल स्टेन का तोड़ दिया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

26 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट कप्तान, देखें तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया को नचाने वाले चाइनामैन बॉलर कुलदीप के प्रदर्शन से घर पर मना जश्न

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk