पुलिस ने 45 लाख की डोडा भी किया बरामद

- पांच राज्यों में करते थे डोडा की तस्करी

मेरठ : पांच राज्यों में डोडा की तस्करी करने वाले सात तस्करों को एसटीएफ टीम ने दबोच लिया। उनके पास से 45 लाख रुपये की डोडा, एक ट्रक व सेंट्रो कार भी बरामद की। एसटीएफ सीओ अनित कुमार का कहना है कि सभी तस्करों की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी।

क्या है मामला

एसटीएफ सीओ अनित कुमार को सूचना मिली कि सात बदमाश डोडा की वेस्ट यूपी में तस्करी कर रहे हैं। एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करके इन्हें दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने डोडा तस्करी करने में अपना हाथ कबूल किया।

करते थे डोडा की तस्करी

एसटीएफ सीओ अनित कुमार ने बताया कि यह पकड़े गए तस्कर हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराचंल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में यह डोडा पोस्त चूर्ण की तस्करी करते थे।

यह हुए गिरफ्तार

-सतीश पुत्र रामपाल निवासी थाना गंगोह सहारनपुर

2- हारून पुत्र रियासत - निवासी सहारनपुर

3- फरमान पुत्र रियासत- निवासी सहारनपुर

4- अमरीश पुत्र रियासत- निवासी सहारनपुर

5- अमरीश पुत्र इंदरीश निवासी सहारनपुर

6- रजत कश्यप पुत्र मामचंद कश्यप - सहारनपुर

7- हरजिंद्र उर्फ बिंद्रा निवासी सहारनपुर

यह हुए हैं बरामद सामान-

पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से 1070 ग्राम डोडा पोस्त चूर्ण बरामद हुआ। जिसकी बाजार में पैंतालीस लाख रुपये कीमत है।

1- डीसीएम व सेंट्रो कार

5- मोबाइल फोन

5-तमंचे

--------

डोडा की तस्करी करने वाले सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पांच राज्यों में डोडा की तस्करी करते थे।

अनित कुमार सीओ एसटीएफ मेरठ