गंगापार के मऊआइमा एरिया में हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय तस्कर

ALAHABAD: प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक तस्कर गिरोह के सदस्य मंगलवार की सुबह स्पेशल टॉस्क फोर्स के हत्थे चढ़ गए। टीम ने गिरोह के इन सदस्यों को अवैध शराब की खेप के साथ मऊआइमा थाना क्षेत्र स्थित पटेल ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। टीम के लोगों ने इनके पास से एक ट्रक में लदी 14 सौ पेटी देशी बॉम्बे स्पेशल ब्रांड शराब के साथ 18 सौ रुपए नकद और दो मोबाइल बरामद किया है।

मध्य से प्रदेश से आयी

एसटीएफ सीओ प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि टीम द्वारा मंगलवार को पकड़ी गई शराब मध्य प्रदेश से लाई गई थी। इस शराब को तस्कर शहर के अलावा प्रतापगढ़ सप्लाई करना था। मगर इन्हें सप्लाई किसे करनी थी इस बारे में तस्करों को कुछ पता नहीं था। उन्हें सिर्फ कहां पहुंचना है इस बात की पल पल जानकारी दी जा रही थी। वहंी टीम की पूछताछ में पकड़े गए तस्करों में से अजीत पुत्र मो सईद निवासी इंदौर ने बताया कि उसके शहर के रहने वाले सचिन नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर देकर उसे शराब पहुंचाने के लिए भेजा था। उसे यह शराब कहां पहुंचानी थी इसके बारे में उसे कुछ नहीं बताया गया था। बस एक काल उसके फोन पर आती थी और उस बताए हुए स्थान पर उसे पहुंचना होता था। जैसे ही अवैध तस्करी की जानकारी एसटीएफ को होने पर टीम एक्टिव हो गयी। स्थानीय टीम के अजय सिंह ने एसओ मऊआइमा सत्येन्द्र सिंह के साथ मिलकर तस्कर व शराब को पकड़ लिया। सीओ का कहना है कि प्रदेश में शराब के रेट कम होने के बावजूद कुछ लोग अवैध शराब बाहर से मंगवा रहें है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 58 लाख रुपये है। पकड़े गए ट्रक चालक अजीज और खलासी से शाकिर पुत्र सलीम से पूछताछ की जा रही है। उनके साथ और कौन कौन लोग शामिल है इस बात की जानकारी टीम द्वारा जुटाई जा रही है।