GORAKHPUR: प्रतिदिन बढ़ती जा रही ठंड के बीच स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लेकिन जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग भीषण ठंड में स्कूल जाने को मजबूर मासूमों की परेशानी देखना ही नहीं चाह रहे। डीएम राजीव रौतेला के छुट्टी पर होने के बीच प्रभारी डीएम सीडीओ अनुज सिंह भी ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी की जगह महज स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की बात ही कह रहे हैं।

तो क्या महोत्सव है वजह?

बता दें, अचानक बढ़ी ठंड के चलते गोरखपुर जनपद छोड़ कुशीनगर, देवरिया व महाराजगंज जिले में जिला प्रशासन ने स्कूल्स की छुट्टी की घोषणा कर दी है। है, जिसके बाद से छुट्टी की घोषणा न किए जाने को लेकर जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, डीएम राजीव रौतेला के 25 से 28 दिसंबर तक छुट्टी पर जाने के कारण छुट्टी की घोषणा करने की कोई जिम्मेदार अफसर जहमत नहीं उठा रहा है। प्रभारी डीएम सीडीओ अनुज सिंह का कहना है कि इस संबंध में जब डीएम राजीव रौतेला से फोन पर बात की तो उन्होंने छुट्टी की घोषणा के बजाय स्कूल के टाइम सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक करने का निर्णय दे दिया। लेकिन सूत्रों की मानें तो छुट्टी न किए जाने की असली वजह गोरखपुर महोत्सव की तैयारी है। इस महोत्सव में स्कूली बच्चे पार्टिसपेट कर रहे हैं। इन बच्चों की तैयारियां स्कूलों में बड़े ही जोरशोर से कराई जा रही हैं। तैयारियों में कहीं से कोई कोर कसर न रह जाए इसलिए छुट्टी की घोषणा करने में अधिकारी असमर्थता जाहिर कर रहे हैं।

वर्जन

छुट्टी का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। ठंड बहुत है, इसलिए टाइम सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक के लिए कर दिया गया है।

- अनुज सिंह, प्रभारी डीएम, सीडीओ