मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today 27 May: सेंसेक्स ने सोमवार को पहली बार 76,000 का स्तर टच किया है, जबकि निफ्टी सोमवार को काफी उतार चढ़ाव भरे सेशन में मामूली गिरावट के साथ बंद होने से पहले एक नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया, क्योंकि सेशन के आखिरी घंटे में जमकर मुनाफा वसूली हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 19.89 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,390.50 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में, चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंसियल और आईटी शेयरों में बढ़त के बाद बैरोमीटर 599.29 अंक या 0.79 प्रतिशत चढ़कर 76,009.68 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि, निवेशकों ने रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी और सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 835 अंक गिरकर 75,175.27 के निचले स्तर पर आ गया।

Nifty ने लगाया नया हाई, फिर गिरकर हुआ बंद
एनएसई का ब्रॉडर इंडेक्‍स निफ्टी 24.65 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,932.45 पर बंद हुआ। दिन के दौरान 50-अंक वाला बैरोमीटर 153.7 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 23,110.80 के नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में ऑयल, एनर्जी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली के कारण अंत में यह लगभग 240 अंक गिर गया। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे बेंचमार्क सूचकांक निगेटिव जोन में आ गए। एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी आईटीसी में भी बिकवाली से बाजार की बढ़त कम हुई। लोकसभा चुनावों के संभावित नतीजों और ग्‍लोबल सिग्‍नल्‍स में तेजी से चलते इक्विटी बेंचमार्क लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर थे। बता दें कि मौजूदा आम चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। सेंसेक्स ने 9 अप्रैल को पहली बार ऐतिहासिक 75,000 अंक का स्तर पार किया था। बेंचमार्क को सोमवार को 1,000 अंक चढ़कर 76,000 अंक तक पहुंचने में पूरे 31 सेशन लग गए। बीएसई बेंचमार्क को 6 मार्च को 74,000 के स्तर पर पहुंचने के बाद 9 अप्रैल को 75,000 अंक तक पहुंचने में 21 कारोबारी सत्र ही लगे थे।

विप्रो बना टॉप लूजर तो इंडसइंड बैंक बना टॉप गेनर
सोमवार को सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा पिछड़ गईं। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग ग्रीन जोन में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार भी हरे निशान में थे। ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 82.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 944.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk