मुंबई (पीटीआई्): Stock Market Today: डेरिवेटिव सेगमेंट में मंथ एक्‍सपायरी और अमेरिकी बाजारों में नरम रुख के बीच जबरदस्‍त उतार-चढ़ाव भरे रहे गुरुवार को बेंचमार्क इक्विटी सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अपने तीसरे दिन की बढ़त दर्ज करते हुए 86.53 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 66,988.44 पर बंद हुआ। पूरे दिन के दौरान, यह 67,069.89 के उच्चतम और 66,610.35 के निचले स्तर तक पहुंच गया था। बता दें कि पूरे दिन के दौरान इक्विटी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद, BSE पर रजिस्‍टर कंपनियों का कम्‍बाइंड मार्केट कैप लगातार दूसरे दिन भी 4-ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना रहा। आपको याद दिला दें कि बीएसई की सभी कंपनियों का मार्केट वैल्‍यूशन बुधवार को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.55 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 20,133.15 पर बंद हुआ।

2 नए IPO ने की निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले
गुरुवार को स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हुए टाटा टेक्नोलॉजीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड के स्टॉक्‍स प्राइस लिस्‍टेड प्राइस से काफी ऊपर खुले। इससे भी बाजार में तेजी का रुख नजर आया। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाइटन, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक गुरुवार को पिछड़े हुए नजर आए।

कैसा रहा दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गुरुवार को प्रॉफिट में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार पॉजिटव मूड के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि बुधवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत चढ़कर 83.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानि एफआईआई ने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

Business News inextlive from Business News Desk