मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today Update: बैंकिंग सेक्‍टर के साथ ही और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के दम पर बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को लगातार छठे दिन बढ़त के साथ 349 अंक उछल गया। यही नहीं मंगलवार को निफ्टी अपने लाइफ टाइम के टॉप लेवल पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अपने शुरुआती नुकसान से उबर गया और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 73,057.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 18 शेयर मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए, जबकि 12 स्‍टॉक लॉस में बंद हुए। एनएसई का मेजर इंडेक्‍स निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 22,196.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में, 50-शेयर इंडेक्‍स 22,215.60 के उच्चतम स्तर को आज छूकर लौटा है।

एक्‍सपर्ट के मुताबिक बाजार बढ़ रहा नई ऊँचाई की ओर
सुबह सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले थे लेकिन प्राइवेट सेक्‍टर्स के बड़े प्‍लेयर्स द्वारा नए सिरे से खरीदारी करने से इंडेक्‍स को घाटे से उलटने में मदद मिली और लगातार छठे सत्र में बाजार हरे निशान में बंद हुए। छह दिनों में निफ्टी 580 अंक उछला है जबकि सेंसेक्स 1,984 अंक चढ़ चुका है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजारों की उठापटक के बीच इंडियन स्‍टॉक मार्केट एक बार फिर नए टॉप लेवल पर पहुंचने को तैयार है। इन नई तेजी में बैंकिंग क्षेत्र में बढ़त से बल मिला है, निजी बैंकों में हाल में तीव्र सुधार से अच्‍छा उछाल देखा गया है।

ये शेयर बने टॉप गेनर
सेंसेक्स में प्रॉफिट में रहने वाले शेयर्स में पावर ग्रिड ने सबसे अधिक 4.16 प्रतिशत की छलांग लगाई, बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने ट्रांसमिशन परियोजनाओं में 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। निजी लेंडर कंपनी एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी प्रमुख लाभ पाने वालों में से थे। इनके अलावा एनटीपीसी, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी बढ़त के साथ सत्र का अंत किया। दूसरी तरफ आईटी इंडेक्‍स में गिरावट जारी रही और सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस सबसे ज्यादा 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ नुकसान में रही। एचसीएलटेक, इंफोसिस और विप्रो में भी गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों में मंगलवार को एशियाई शेयरों में मिलाजुला कारोबार हुआ। हांगकांग का हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट 0.4 प्रतिशत बढ़ा। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर (एफपीआई) पूरी तरह बिकवाली में लगे रहे, क्योंकि उन्होंने 754.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk