मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कम कीमतों और बड़े पैमाने पर पॉजिटिव ग्‍लोबल मार्केट के बीच ताजा फॉरेन फंड प्रवाह से जोश में आए इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। व्यापारियों ने कहा कि एनर्जी, मेटल और एफएमसीजी बेहतरीन खरीदारी से भी बाजार को काफी उछाल मिली है। लगातार पांचवें दिन बढ़ते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक या 0.52 प्रतिशत उछलकर 72,410.38 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 445.91 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 72,484.34 के पीक तक पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी 123.95 अंक या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 21,778.70 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 146.7 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 21,801.45 के अपने ऑल टाइम हाई को छूकर आया था।

मार्केट में तेज उछाल के बाद भी गिरे ये बड़े शेयर
गुरुवा को प्रमुख बेचमार्क इंडेक्‍स ने निवेशकों में उम्‍मीदें जगाई हुई हैं और मिडिल ईस्‍ट क्‍लैश का असर कम होने के बीच भी एफआईआई के फंड फ्लो से बाजार रोज ही नई ऊँचाईयां छू रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में करीब 80 अमेरिकी डॉलर से गिरावट ने तेल और ऊर्जा कंपनियों में जोरदार खरीद का माहौल बना दिया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि अगले साल फेड द्वारा तेजी से ब्‍याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण एशियाई बाजारों में अच्‍छी तेजी दिखाई दी है। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख लाभ में रहे। इनके विपरीत, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स पिछड़ गए।

कैसा रहा विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली के बाद बुधवार को मेन बायर्स बन गए उन्होंने 2,926.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

Business News inextlive from Business News Desk