मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर रुझान के चलते आईटी, मेटल और कंज्‍यूमर गुड्स सेक्‍टर के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण बेंचमार्क सेंसेक्स सोमवार को लगातार दूसरे दिन रेड जोन में बंद हुआ और 352 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई बैरोमीटर पिछले बंद के मुकाबले 352.67 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790.13 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्‍स के कम से कम 26 स्‍टॉक्‍स में गिरावट आई जबकि चार में ही बढ़त नजर आई है। दूसरी और मेजर इंडेक्‍स निफ्टी 90.65 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 22,122.05 अंक पर दिन के अंत में बंद हुआ और सूचकांक में 50 में से 37 शेयर घाटे में बंद हुए। एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित सूचकांक के दिग्गज शेयरों में बिकवाली ने बेंचमार्क इंडेक्‍स को लगाजार दूसरे दिन गिरने दिया। सेंसेक्स के शेयरों में, एशियन पेंट्स में सबसे अधिक 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि कई एनालिस्‍ट ने पेंट्स सेगमेंट में आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज की एंट्री के बाद घरेलू पेंट बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर चिंता व्यक्त की थी।

आईटी और बैंकिंग शेयर्स बने गिरावट का शिकार
अमेरिकी बाजार में मुद्रास्फीति की चिंताओं के बीच आईटी शेयरों इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट जारी रही। सोमवार को टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और मारुति सेंसेक्स के नुकसान वाले अन्य शेयरों में शामिल थे। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो में सबसे ज्यादा 2.36 फीसदी की तेजी आई। पावर ग्रिड, एचयूएल और नेस्ले भी लाभ में रहे। हालिया तेजी के बाद बाजार ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस सप्ताह निवेशकों का ध्यान कमाई से हटकर फाइनेंशियल फैक्टर्स पर केंद्रित हो गया है।

व्यापक मार्केट की बात करें तो बीएसई मिडकैप 0.38 प्रतिशत गिर गया जबकि बीएसई स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत फिसल गया। सोमवार को एशियाई बाजारों में ज्यादातर में गिरावट रही। हांगकांग का हैंग सेंग 0.5 फीसदी गिरा, शंघाई कंपोजिट 0.9 फीसदी गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी गिरा। हालाँकि, टोक्यो में निक्केई 225 में 0.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखने को मिली। फ्यूचर कारोबार में तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5 प्रतिशत गिरकर 76.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि शुक्रवार को एफआईआई ने शुक्रवार को नेट बायर्स के तौर पर 1,276.09 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां खरीदीं।

Business News inextlive from Business News Desk