मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: मेटल, कमोडिटी और टेलीकॉम शेयरों में खरीदारी के चलते इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले दो सेशन की गिरावट के बाद बुधवार को 1 फीसदी की तेजी से बढ़ोतरी हुई है। शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार करते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स धीरे-धीरे मजबूत हुआ और 689.76 अंक या 0.98 प्रतिशत उछलकर 71,060.31 पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंट्रा-डे के टॉप लेवल 71,149.61 और कम से कम 70,001.60 के तक चला गया था। सभी बड़े शेयर्स को कवर करने वाला एनएसई निफ्टी भी 215.15 अंक या 1.01 प्रतिशत बढ़कर 21,453.95 पर बंद हुआ।

ये शेयर बने टॉप गेनर और लूजर
बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों के बीच टॉप गेनर्स में टाटा स्टील अव्‍वल रही, इसमें 3.77 प्रतिशत की वृद्धि हुई, इसके बाद एचसीएल टेक में 3.62 प्रतिशत की उछाल आई। इंडसइंड बैंक और पावरग्रिड इसी तरह 3.60 और 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. प्रॉफिट में रहने वाले अन्‍य शेयर्स में टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल शामिल थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और टीसीएस भी 2.94 प्रतिशत तक फिसलकर लूजर साबित हुए। बुधवार को 30-शेयर बेंचमार्क के कुल 25 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए, जबकि एनएसई निफ्टी के 50 में से 43 स्‍टॉक्‍स में बढ़त देखी गई।

कैसा रहा विदेशी बाजारों का हाल
एशिया में अन्य देशों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 0.80 प्रतिशत गिर गया, और हांगकांग का हैंग सेंग 3.56 प्रतिशत की तेजी से बढ़ा। चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1.80 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। बुधवार को यूरोपीय बाजार ऊपर उठे रहे, जर्मनी के DAX और फ्रांस के CAC 40 में 1.00 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत की बढ़त रही। लंदन का एफटीएसई 100 0.29 प्रतिशत बढ़ा और अमेरिकी बाजारों में, डाउजोंस मंगलवार को 0.25 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था, जबकि एसएंडपी 500 0.29 प्रतिशत अधिक और टेक-हैवी नैस्डैक 0.43 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए थे। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानि FII मंगलवार को जमकर सेलिंग की, क्योंकि उन्होंने 3,115.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Business News inextlive from Business News Desk