मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेज खरीदारी के बाद बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को नाटकीय उछाल आया और यह ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती निचले स्तर से उबरते हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 111.66 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 72,776.13 पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुला और दिन के कारोबार में 798.46 अंक या 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,866.01 के निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बाद में सेंसेक्स पूरी रिकवरी करते हुए ग्रीन जोन में बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.85 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 22,104.05 पर पहुंच गया। निफ्टी 21,821.05 के निचले स्तर से पलट कर उछाल के साथ बंद हुआ।

एशियन पेंट्स बना टॉप गेनर तो टाटा मोटर्स बना टॉप लूजर
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड प्रमुख प्रॉफिट में रहे। 31 मार्च, 2024 को खत्‍म हुई चौथी तिमाही में 17,528.59 करोड़ रुपये के कंबाइंड शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज करने के बावजूद टाटा मोटर्स 8 प्रतिशत से अधिक गिर गया। एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले अन्य प्रमुख गिरकर बंद हुए। विदेशी बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर बंद हुए जबकि हांगकांग ग्रीन जोनर में बंद हुआ। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,117.50 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk