मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: इंडियन स्‍टॉक मार्केट के बड़े सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में भारी खरीदारी के बाद बुधवार को काफी उठकर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 526.01 अंक या 0.73 प्रतिशत चढ़कर 72,996.31 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 668.43 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 73,138.73 पर पहुंच गया था। जबकि एनएसई निफ्टी 118.95 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 22,123.65 पर पहुंच गया।

ये स्‍टॉक बने टॉप गेनर
सेंसेक्स बास्केट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 3.50 प्रतिशत की छलांग लगाई, जिसने मार्केट की उछाल में सबसे अधिक योगदान दिया। मारुति, बजाज फाइनेंस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख लाभ में रहे। दूसरी तरफ विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में, टोक्यो ग्रीन जोन में बंद हुआ, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। बता दें कि यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को नेट बायर बने नजर आए, क्योंकि उन्होंने 10.13 करोड़ रुपये की नेट इक्विटी खरीदी। दूसरी ओर ग्‍लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत गिरकर 85.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Business News inextlive from Business News Desk