मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: सोमवार को एनर्जी और बैकिंग शेयरों में बढ़त और एशियाई बाजारों में तेजी के कारण अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सेशन में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्‍स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए। लगातार चौथे सेशन में पॉजिटिव रैली को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 66.14 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 73,872.29 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 183.98 अंक या 0.24 प्रतिशत उछलकर 73,990.13 पर पहुंच गया। उसी तरह निफ्टी 27.20 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 22,405.60 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 22,440.90 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

ये स्‍टॉक बने टॉप गेनर
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक सबसे अधिक प्रॉफिट में रहे। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और टाइटन पिछड़ गए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

मूडीज ने बढ़ाई भारत की GDP ग्रोथ रेटिंग
ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2023 के 'उम्मीद से अधिक मजबूत' आर्थिक आंकड़ों और कमजोर होती ग्‍लोबल फाइनेंशियल हर्डल्‍स को देखते हुए सोमवार को 2024 कैलेंडर ईयर के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान पहले के 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 81.87 करोड़ रुपये की नेट इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk