मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: मिलेजुले ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के बीच मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच इंडेक्‍स के हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई पर बिकवाली हावी होने के दबाव में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 1,053 अंक टूटकर 71,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ। मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, कॉरपोरेट्स के कमजोर तिमाही परफॉर्मेंस से बढ़ी चिंता के कारण अधिकांश स्‍टॉक्‍स पर बिकवाली जमकर हावी हो गई। करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,053.10 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 70,370.55 पर बंद हुआ। सूचकांक 70,234.55 के न्यूनतम इंट्राडे स्तर पर पहुंच गया। इसने इंट्राडे में 72,039.20 का उच्चतम स्तर भी छुआ था। इसी तरह ब्रॉडर इंडेक्‍स निफ्टी भी 330.15 अंक या 1.53 प्रतिशत गिरकर 21,241.65 पर बंद हुआ।

इंडेक्‍स को गिराने में इन हेवीवेट शेयर्स का रहा बड़ा रोल
मंगलवार को सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहा और इसमें 6.13 प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) का स्थान रहा। इनके विपरीत, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड गिरने की बजाय खासी उछाल के साथ यानि करीब 3.67 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए। टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे। 30-शेयर सूचकांक के कुल 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

विदेशी बाजारों में कुछ गिरे तो कुछ उछले
एशिया में हांगकांग का हैंग सेंग 2.63 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ मंगलवार को बंद हुआ और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 0.8 प्रतिशत गिर गया। यूरोपीय बाजार मंगलवार को जर्मनी के DAX में 0.09 प्रतिशत और फ्रांस के CAC 40 में 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। लंदन के एफटीएसई 100 में भी 0.13 फीसदी की गिरावट आई। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को Dow, S&P 500 और नैस्डैक 0.36 फीसदी तक की बढ़त के साथ बंद हुए थे। वहीं घरेलू शेयर बाजार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण बंद थे। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को 545.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk