मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 380.21 अंक या 0.81 प्रतिशत तेजी के साथ 47,353.75 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इतना नहीं इंडेक्स कारोबार के दौरान 47,406.72 अंक के नये स्तर तक भी पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 123.95 अंक या 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 13,873.20 अंक के नये शिखर पर पहुंच कर बंद हुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान 13,885.30 अंक के स्तर को भी छूट गया।

टाइटन टाॅप गेनर, एचयूएल टाॅप लूजर

सेंसेक्स चार्ट में टाइटन, एसबीआई, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहे। वहीं एचयूएल, सन फार्मा, डाॅ. रेड्डी और बजाज फिनसर्व बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में 26 लाभ के साथ बंद हुए जबकि 4 कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत उछल कर 46,973.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

कच्चा तेल 51.94 डाॅलर प्रति बैरल

पिछले कारोबारी सत्र यानी बृहस्पतिवार को एनएसई निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत उछल कर 13,749.25 अंक के स्तर पर पहुंंच कर लाभ के साथ बंद हुआ था। क्रिसमस के अवकाश के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहा था। एशियाई बाजारों में चीन, जापान, दक्ष्ज्ञिण कोरिया, हांगकांग और अन्य बाजार लाभ के साथ बंद हुए। अमेरिका द्वारा 2.3 ट्रिलियन डाॅलर की कोविड-19 राहत पैकेज की मंजूरी से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.25 प्रतिशत उछल कर 51.94 डाॅलर प्रति बैरल पहुंच गया।

Business News inextlive from Business News Desk