- चोरी की 14 बाइक बरामद, ऑन डिमांड करते थे वाहन चोरी

Meerut: मुखबिर की सूचना पर थाना सदर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। इस बीच एक वाहन चोर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने चोरी की 14 वाहन बरामद किए। रविवार को थाना सदर बाजार में एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को मामले की जानकारी दी।

बुलंदशहर से दबोचा

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय दो वाहन चोर बुलन्दशहर में वाहनों की चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। वह मेरठ में कई वाहन चोरी कर चुके हैं। सूचना पर थाना सदर बाजार की पुलिस ने छापा मारकर बुलन्दशहर के थाना स्याना के गांव देहरा से दो शातिर वाहन चोरों को धर दबोचा। हालांकि एक वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने से पहले रेकी करते थे। वह भीड़-भाड़, अस्पताल आदि स्थानों से बाइक चोरी करते थे।

मिनटों में ताला तोड़ देते थे

पूछताछ में गिरफ्तार शीलू ने बताया कि वह ऑन डिमांड भी बाइक चोरी करते थे। वाहनों के चेसिस नंबर बदलकर वाहन बेचना उनका मुख्य धंधा है। उसने बताया कि किसी भी बाइक का लॉक खोलने में उसे 30 से 35 सैकेंड से ज्यादा समय नहीं लगता।

इन्हें किया गिरफ्तार

शैलेंद्र उर्फ शीलू निवासी गांव पसौली थाना औरंगाबाद बुलंदशहर

- संदीप पुत्र लवकेश निवासी गांव देहरा थाना स्याना बुलंदशहर

फरार अभियुक्त

- प्रशांत उर्फ छोटू निवासी निवासी मोहननगर थाना स्याना बुलंदशहर

बरामदगी

- चोरी की 14 बाइक

- लॉक खोलने के उपकरण