- बिजली चोरी रोको कैंपेन के तहत शनिवार को टोटल 143 कनेक्शन्स की हुई जांच

- लाखों की हुई वसूली व छह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

VARANASI:

विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत शनिवार को विद्युत वितरण मण्डल-फ‌र्स्ट के अंतर्गत आने वाले एरियाज की चेकिंग की गयी। जिसमें कुल क्ब्फ् कनेक्शन चेक किये गये। चीफ इंजीनियर सुनील कुमार व एसई पीपी सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में चार उपभोक्ताओं से क्.78 लाख रुपये बतौर पेनाल्टी वसूले गये और क्ब्ख् मीटर बदले गये। वहीं फ्ब् उपभोक्ताओं के यहां 70 किलोवॉट लोड बढ़ाया गया। इसके अलावा 7भ् नये कनेक्शन दिये गये व ब्भ् बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया। इस दौरान क्फ्.9ख् लाख रुपये वसूले गये व छह उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

रिटायर्ड जेई से वसूले क्म् हजार

कैंपेन के तहत विद्युत वितरण खंड फ‌र्स्ट के अंतर्गत आने वाले एरिया सोनिया में टीम ने गहन चेकिंग की। इलाके में टीम ने विभाग के एक रिटायर्ड जेई के मकान पर छापा मारा। टीम ने पाया कि रिटायर्ड जेई के घर में तीन केबल के जरिये बिजली कनेक्शन लिया गया गया था। जो कि मकान में रह रहे किरायदारों को दिया गया था। टीम ने तुरंत जेई के खिलाफ पेनाल्टी निर्धारित कर क्म् हजार रुपये वसूले।