-पांच विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर 21 को चुनाव

PATNA: बिहार में उप चुनाव के प्रचार का शोर शनिवार की शाम थम जाएगा। चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा बलों का मुकम्मल इंतजाम किया गया है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, बेलहर, नाथनगर, दरौंदा एवं सिमरी बख्तियारपुर में 21 मतदान होना है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। जबकि एक विधानसभा कुशेश्वरस्थान में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया गया है।

घर-घर जा रहे कैंडिडेट्स

विधानसभा उप चुनाव वाले क्षेत्रों में किशनगंज, दरौंदा, नाथनगर में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। जबकि सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय चुनाव आयोग तय किया है। उधर, शनिवार को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे।