- जैन मेला, जय गुरुदेव होली मेले पर लोकल पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे का फैसला

- ग्वालियर-बरौनी समेत आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को छोटे स्टेशनों में अतिरिक्त ठहराव

KANPUR। होली के त्योहार व सोनागिर में होने वाले वार्षिक जैन मेला में जाने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 21 से 29 मार्च तक सोनागिर स्टेशन में एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया है। साथ ही जय गुरुदेव होली मेला के चलते रेलवे बोर्ड ने हावड़ा जोधपुर, कालका एक्सपे्रस, फरक्का फैजाबाद एक्सपे्रस, पटना कोटा एक्सपे्रस को 23 से 26 मार्च तक भरथना स्टेशन में एक मिनट का अतिरिक्त स्टॉपेज दिया है। जिससे हजारों लोकल पैसेंजर्स को सफर के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

भरुवासुमेरपुर में रुकेगी दुर्ग एक्सपे्रस

रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने दुर्ग-कानपुर एक्सपे्रस का प्रयोगात्मक ठहराव अग्रिम छह माह के लिए भरुवासुमेरपुर स्टेशन में 21 मार्च से कर दिया जाएगा। यह ट्रेन भरुवासुमेरपुर स्टेशन में 10:54 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार कानपुर से दुर्ग जाने वाले दुर्ग एक्सपे्रस 21 मार्च से ही यात्रियों को लेकर रात 8 बजे पहुंचेगी।