प्रशासन ने दिए निर्देश, स्वास्थ्य सेवाएं होगी दुरूस्त

Meerut। आगामी तीन दिन में तूफान, आंधी की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि रविवार को हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। फिर गर्मी से लोग बेहाल रहे। उधर मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सीएमओ ने भी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभी जगह चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को राउड टू द क्लाक उपस्थिति बनाएं रखने के लिए कहा गया है।

सभी सरकारी अस्पतालों में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इमरजेंसी की स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

धीरेंद्र कुमार, एसीएमओ, मेरठ

हमने 50 बेड का एक वार्ड रिजर्व कर लिया गया है। सभी डॉक्टर्स व स्टॉफ को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डॉ। अजीत चौधरी, सीएमएस, मेडिकल कॉलेज, मेरठ