- मैनपुरी में सर्वाधिक नुकसान, छह लोगों की मौत

- सीएम ने प्रभारी मंत्रियों को मौके पर जाने को कहा

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : सूबे में गुरुवार को आए आंधी-तूफान ने 26 लोगों की जान ले लीं। पश्चिमी से लेकर मध्य यूपी तक के 22 जिलों में आंधी-तूफान से 57 से ज्यादा लोग घायल हुए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत आयुक्त को जिलाधिकारियों के माध्यम से आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रभारी मंत्रियों को भी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करके राहत मुहैया कराने को कहा है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया।

मैनपुरी में सर्वाधिक नुकसान

आपदा में सर्वाधिक नुकसान मैनपुरी जिले में हुआ है जहां पर छह लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 41 लोग घायल हुए है। इसके अलावा एटा और कासगंज में भी तीन-तीन और फर्रुखाबाद और बाराबंकी में दो-दो लोगों की मृत्यु हुई है। कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से भी जनहानि हुई है। सीएम योगी ने आंधी-तूफान से प्रभावित एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित जनपदों का भ्रमण कर राहत कार्य का निरीक्षण करें। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, कासगंज के सुरेश पासी, मैनपुरी के गिरीश यादव, बदायंू के स्वामी प्रसाद मौर्य, मुरादाबाद के डाॅ. महेंद्र सिंह तथा फर्रुखाबाद के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान को मौके पर जाने के निर्देश दिए गये हैं।

मौसम : केरल में आज दस्तक दे सकता है मानसून

माैसम : दिल्ली में देर से पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग का अनुमान सामान्य होगी बरसात

- 22 जनपद प्रदेश में आंधी-तूफान से हुए प्रभावित

- 26 लोगों की हुई मौत, 57 से ज्यादा गंभीर घायल

- 16 मकान हुए क्षतिग्रस्त, 31 पशुओं की भी हानि

National News inextlive from India News Desk