इस बार ये आरोप फ़्रांसिसी लेखिका ट्रिस्टेन बैनन ने लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्ट्रॉस-कान ने वर्ष 2003 में उनसे बलात्कार की कोशिश की थी जब वे उनका इंटरव्यू लेने पहुँचीं थीं.

स्ट्रॉस-कान ने कहा है कि वे लेखिका ट्रिस्टेन बैनन के ख़िलाफ़ ग़लत आरोप लगाने के लिए मुक़दमा करेंगे। उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क की एक होटल कर्मचारी ने स्ट्रॉस-कान पर आरोप लगाया है कि गत 14 मई को उनके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की.

इसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था। और अभी-अभी ही वे नज़रबंदी से मुक्त किए गए हैं। वे इन आरोपों का भी खंडन करते हैं.

नया मुक़दमा

न्यूयॉर्क में स्ट्रॉस-कान की गिरफ़्तारी के बाद लेखिका ट्रिस्टेन बैनन ने सामने आकर कहा कि स्ट्रॉस-कान ने उनके साथ भी ज़बरदस्ती करने की कोशिश की थी.

वे उस समय पुलिस में नहीं गई थीं लेकिन वर्ष 2007 में एक टीवी चैट शो के दौरान उन्होंने ये आरोप लगाए थे पर उस समय स्ट्रॉस-कान का नाम प्रसारित नहीं किया गया था और उसकी जगह बीप की ध्वनि डाल दी गई थी.

वकील डेविड काउबी ने सोमवार को कहा कि लेखिका बैनन ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे स्ट्रॉस-कान के ख़िलाफ़ बलात्कार के प्रयास की औपचारिक मामला दर्ज करें। उनका कहना है कि मंगलवार को ये मामला दर्ज किया जाएगा.

32 वर्षीय लेखिका ट्रिस्टेन बैनन का दावा है कि एक इंटरव्यू के दौरान स्ट्रॉस-कान ने कहा कि वे उनसे तभी बात करेंगे जब वे उनका हाथ थाम कर बैठेंगीं.

ट्रिस्टेन बैनन ने जैसा घटना का विवरण दिया है उसके अनुसार इसके बाद स्ट्रॉस-कान ने उनसे ज़बरदस्ती की कोशिश की और उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया फिर उनके ब्रा का हुक खोलने और जीन्स उतारने की कोशिश की.

दूसरी ओर स्ट्रॉस-कान के फ़्रांसिसी वकीलों ने सोमवार को कहा है कि उन्हें निर्देश मिले हैं कि वे ट्रिस्टेन बैनन के ख़िलाफ़ एक काल्पनिक घटना के बारे में ग़लत बयान जारी करने को लेकर एक क़ानूनी शिकायत दर्ज करें.

लेखिका ट्रिस्टेन बैनन की माँ एने मैंसोरे ख़ुद भी सोशलिस्ट पार्टी की सदस्य हैं और उनका कहना है कि जब उनकी बेटी के साथ ये घटना घटी थी तो उन्होंने ही शिकायत न करने के लिए अपनी बेटी को समझाया था.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी

मई में न्यूयॉर्क में विवाद में आने से पहले स्ट्रॉस-कान फ़्रांस की सोशलिस्ट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे थे.

लेकिन इस मामले के बाद उनका नाम अपने आप ही दौड़ से हट गया था.

अब जबकि होटल वाले मामले में आरोप लगाने वाली महिला की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए गए हैं, तो ये चर्चा फिर चल पड़ी थी कि उनकी उम्मीदवारी पर फिर से विचार हो सकता है.

लेकिन सोमवार को सोशलिस्ट पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इसकी संभावना अत्यंत क्षीण है कि स्ट्रॉस-कान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

International News inextlive from World News Desk