झांसी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अनाेखा मामला सामने आया है। यहां के एक लावारिश अंधे कुत्ते को अमेरिका में एक नया घर मिल गया है। नौ महीने के अंधे आवारा कुत्ते की कहानी दिल को छू लेने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जीव आश्रय' नाम के एक एनजीओ को बीती फरवरी में ग्वालियर रोड पर एक दयनीय हालत में पड़े पिल्ल्ले के बारे में गुमनाम काॅल आया था। पिल्ले को जलने की चोटें थीं। वह दर्द से कराह रहा था। सूचना मिलने के तुरंत बाद एनजीओ चलाने वाली मिनी खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और पिल्ले को साथ ले आईं। इसके बाद उन्होंने उस पिल्ले को पशु चिकित्सक को दिखाया और उसका इलाज कराया। साथ ही मिनी खरे व उनकी टीम ने कुत्ते को शैरी नाम दिया।

शैरी के लिए सोशल मीडिया पर चला कैंपेन
मिनी खरे ने बताया कि हमने शैरी का इलाज कराने के साथ ही उसके लिए आस-पास घर की तलाश शुरू की। हमें उसके लिए घर खोजने में समस्या हुई क्योंकि कोई भी अंधा कुत्ता नहीं चाहता था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और यहां पर एक कैंपने चलाया। इसके तहत दिल्ली के एक पशु चिकित्सक ने अमेरिका में हेलेन ब्राउन से संपर्क किया, जो आवारा जानवरों के लिए एक एनजीओ चलाता है। फाइनल शैरी को दिल्ली लाया गया जहां उसका इलाज किया गया और अंत में आगे के इलाज के लिए पेन्सिलवेनिया भेज दिया गया। शैरी को औपचारिक रूप से वहां अपनाया गया है और उसने सोमवार से एक नया जीवन शुरू किया है। इस तरह से झांसी के शैरी को अमेरिका में इलाज के साथ नया घर भी मिल गया।

National News inextlive from India News Desk