कानपुर। Box office collection इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' रिलीज हुईं हैं। दोनों ही फिल्में व्यूअर्स को पसंद भी आ रही हैं। इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर पूरे दम से जमी हुई है। फिल्म ने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करते हुए 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार 24 जनवरी को 5.38 करोड़ का बिजनेस किया और इसके साथ उसका कुल कलेक्शन 202.83 हो गया है। साथ ही तानाजी 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली 2020 की पहली फिल्म भी बन गई है।



'स्ट्रीट डांसर 3 डी' का दम
वहीं इस वीक रिलीज हुई वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को क्रिटिक्स से तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला ही है साथ ही व्यूअर्स को भी ये फिल्म भा गई है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दम दिखाया है।तरण के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ के कलेक्शन के साथ करीब 11 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद है डायरेक्टर रेमो डिसूजा की इस फिल्म को वीकेंड और 26 जनवरी का फायदा भी मिलेगा जिससे इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है।



'पंगा' की रफ्तार
इनकी तुलना में 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। हांलाकि फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों को काफी पसंद किया था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की थी। इसके बावजूद ये सब कुछ कलेक्शन में टर्न नहीं हो पाया और कंगना का दांव कुछ ढीला रह गया है। फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ तक का कलेक्शन किया है, जबकि एक्सपेक्ट किया जा रहा था कि 'पंगा' का फर्स्ट डे कलेक्शन 5 करोड़ तक रहेगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk