- अभी तक तैयार नहीं हो सका स्ट्रीट वेन्डिंग जोन

- आईएसबीटी पर होना है 76 दुकानों का निर्माण

आगरा। शहर में स्ट्रीट वेन्डिंग जोन का काम अधर में लटक गया है। स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट के लिए नौ महीने पहले बजट जारी होने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। इसके पीछे वजह एनओसी न मिलना बताई जा रही है।

76 वेंडर्स को दिए थे परिचय पत्र

शुरूआत में 76 वेन्डर्स को रजिस्ट्रेशन कर परिचय पत्रों का भी वितरण कर दिया गया था। इसमें ठेल, ढकेल, फुटपाथ पर अस्थाई दुकान लगाने वाले फुटकर असंगठित स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। ये भी निर्देश जारी किए गए कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई वेन्डर दुकान संचालित नहीं कर पाएगा।

बॉक्स में

महीनों पहले ही सौंप दी थी रिपोर्ट

स्मार्ट सिटी के तहत जो कमेटी गठित की गई थी, उस कमेटी ने स्ट्रीट वेंडिंग जोन को लेकर अपनी रिपोर्ट फरवरी 2019 में सौंप दी थी। इस कमेटी में सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला को अध्यक्ष, पर्यावरण अभियंता राजीव राठी को संयोजक, एसपी ट्रैफिक के प्रतिनिधि सदस्य के अलावा पार्षद राकेश जैन, रवि माथुर, संबंधित थानाध्यक्ष, जेडएसओ और अधिशासी अभियंता को कमेटी में शामिल किया गया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गत फरवरी 2019 में सौंप दी थी। इसमें 46 स्थानों की जगह पर 18 को चिह्नित किया गया था। बता दें, कमेटी को उनकी लोकेशन और भौतिक स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपनी थी।

बॉक्स में

तीन स्थानों को किया गया था चिह्नित

स्ट्रीट वेन्डिंग जोन बनाने के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया था। इसमें पंचवटी के सामने बसई मंडी में बनाया जाना था। इसमें सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जानी थीं। इसमें कियोस्क मशीन वेस्ट डिस्पोजल की व्यवस्था शामिल थी। विशाल मेगा मार्ट से जुड़कर फतेहाबाद रोड तक स्ट्रीट वेंडर जोन बनाया जाना था। इसको 125 मीटर लम्बा बनाया जाना था। वैभव नगर के सामने अमर होटल के पास 138 मीटर का स्ट्रीट वेन्डिंग जोन बनाया जाना था। इसके अलावा टूरिस्ट को देखते हुए स्ट्रीट फूड मार्केट तैयार किया जाना था। इसमें 500 फेरीवालों का स्थान देने की बात कही गई थी। लेकिन, ये अब तक फाइलों में ही है।

आईएसबीटी से होनी थी शुरूआत

शुरुआत में आईएसबीटी के पास स्ट्रीट वेन्डिंग जोन तैयार कर 76 वेन्डर्स को आईकार्ड जारी किए जाने थे। वेंडर्स को आईकार्ड तो दे दिए गए, लेकिन इन्हें जगह आवंटित नहीं की गई।

बॉक्स में

स्ट्रीट वेंडिंग जोन पर एक नजर

लागत

03.81 करोड़

स्वीकृत बजट

40.33 लाख

स्थान: 18

सर्वे के अनुसार: 20067 स्ट्रीट वेंडर्स

निगम में रजिस्टर्ड वेंडर्स: 4010

यहां बनाया जाना था स्ट्रीट वेंडिंग जोन

आईएसबीटी

फतेहाबाद रोड स्थित ताजगंज बसई मंडी के पास

इन विभागों से नहीं मिली एनओसी

रक्षा संपदा

वन विभाग

कैंटोनमेंट

दो स्थानों पर अभी एनओसी प्राप्त नहीं हो सकी है। आईएसबीटी पर काम चल रहा है। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

आरके सिंह, नोडल अफसर, स्मार्ट सिटी