RANCHI:रिम्स में दो दिन चली डॉक्टरों और नर्सो की हड़ताल खत्म हो गई। इसके बाद सोमवार को एकबार फिर रिम्स में भीड़ देखने को मिली। शनिवार और रविवार को जहां परिजन मरीजों को लेकर भाग रहे थे, वहीं सोमवार को भर्ती मरीजों के परिजन रिलैक्स नजर आए। डॉक्टरों ने भी अपने टाइम से राउंड किया तो मरीजों को दवा और इंजेक्शन भी टाइम से दिया गया। बताते चलें कि सोमवार को ओपीडी में दो हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं। बुलेट इंज्यूरी के बाद एक मरीज को रिम्स इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां परिजनों ने थोड़ा हंगामा किया। इस बीच इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों ने धैर्य रखा और हंगामे की जानकारी डायरेक्टर को दी। सूचना मिलते ही डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव इमरजेंसी पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

रिम्स में मारपीट मामले में प्राथमिकी

शनिवार को रिम्स में मरीज की मौत के बाद हंगामे को लेकर रविवार को ही रिम्स की सचिव रानी खलखो द्वारा मरीज के परिजनों पर हंगामा करने और मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी मरीज की पत्‍‌नी गीता गुप्ता व अन्य मरीजों के विरुद्ध दर्ज की गई है। इधर, गीता गुप्ता की बेटी रिचा कुमारी ने शुक्रवार की रात वार्ड में तैनात दो नर्सो मनोरंजनी बाखला और सुधा कुमारी समेत अज्ञात डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन व दवा देकर जान लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।