-जॉब रेग्यूलराइजेशन को लेकर 30 नवंबर से चार दिन हेल्थ वर्कर्स देंगे धरना

PATNA: पीएमसीएच में नर्सो की स्ट्राइक नौवें दिन भी लगातार जारी रही। दिनभर कांट्रैक्ट नर्से गेट नंबर एक पर बैठी रहीं। बिहार कांट्रैक्ट नर्सेस एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला ने वर्तमान स्थिति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के सीएम स्वंय एक दलित समाज से हैं, लेकिन यहां कांट्रैक्ट नर्सो में रिजर्व सीट पर नियुक्ति का बुरा हाल है। रिजर्व कोटे पर सबसे अधिक सीटें करीब ब्ब्फ् सीटें पर नियुक्ति नहीं की गई है। बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय महामंत्री अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य एक मौलिक अधिकार है। यह संविधान में जीने के अधिकार के तहत वर्णित किया गया है, लेकिन यहां तो स्वास्थ्यकर्मियों की घोर अनदेखी का आलम है।

गंाधी मैदान से निकालेंगे रैली

बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय महामंत्री अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि गांधी मैदान कारगिल चौक से आर ब्लॉक तक रैली का आयोजन किया जाएगा। सीएम के सामने प्रदर्शन भी किया जाएगा। फ्0 नवंबर से तीन दिसबर तक आर ब्लाक पर धरना का आयोजन किया जाएगा। मांग है कि कान्ट्रैक्ट पर कार्यरत सभी हेल्थ वर्कर को रेग्यूलराइजेशन किया जाए।