-प्रिंसिपल ने कहा-हमें सीनियर नर्सो के बारे में जानकारी नहीं

-ट्रेनी नर्सो का किया अलर्ट, करीब 220 की संख्या में हैं सीनियर नर्से

PATNA: सोमवार को पीएमसीएच में करीब ख्ख्0 की संख्या में सीनियर नर्से कांट्रैक्ट नर्सो के समर्थन में कार्य बहिष्कार में शामिल होंगी। क्क् बजे तक वे स्ट्राइक ज्वाइन कर लेंगी। इस बारे में बिहार कांट्रैक्ट नर्सेस एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला ने बताया कि इस बारे में उनके साथ पहले ही बात हो चुकी है। स्ट्राइक को सफल बनाने के लिए यहां ड्यूटी पर तैनात नर्से स्ट्राइक में शामिल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले से ही विभिन्न चिकित्सा संगठनों के द्वारा इसका समर्थन किया जा रहा है। अब सीनियर नर्से भी इसमें शामिल होंगी।

मुश्किल होना लाजिमी

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने स्ट्राइक कर रही नर्सो से सीनियर नर्सो के स्ट्राइक में शामिल होने की जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन माना कि उन्हें विभिन्न सोर्सेज से इसके बारे में अवगत कराया गया है। इसे देखते हुए ट्रेनी नर्सो को डयूटी पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इस बारे में मेट्रन मीना कुमारी का भी मानना है कि करीब ख्ख्0 की संख्या में सीनियर नर्से हैं। अगर वे स्ट्राइक पर चली जाएंगी तो मुश्किल होना लाजमी है। वहीं, ट्रेनी नर्से ड्यूटी के लिए मात्र क्00 के करीब उपलब्ध होंगी।