स्कूल को दी थी धमकी

अमेरिका में एक स्कूल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आतंकवादी धमकी देने के मामले में 14 वर्षीय एक स्कूली छात्र को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक छात्र ने स्कूल को धमकी देने के लिए लैरी ब्राउन नाम का फेक एकाउंट बनाया। छात्र का यह एकाउंट पूरी तरह से फर्जी था। लड़के ने अपनी पहचान छुपाने के लिए प्रोफाइल पिक्चर में जोकर की फोटो लगाई हुई थी। देश में हाल में जगह-जगह पर जोकर का भेष धारण किए व्यक्तियों के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की घटनाएं सामने आई हैं। अब ऐसे में छात्र की इस हरकत ने इन घटनाओं को फिर से जोड़ दिया है।

नागालिग है यह लड़का

पुलिस ने धमकी देने वाले इस छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस लड़के ने अपने जोकर मित्रों के साथ मिलकर ह्यूस्टन इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (एचआईएसडी) के एक स्कूल में गोलीबारी की धमकी दी थी। हैरिस काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने अपने बयान में कहा कि पकड़ा गया छात्र अभी नाबालिग है। ऐसे में उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। उस पर आतंकवादी धमकी देने का आरोप लगाया गया है। हाल में अमेरिका के कई स्कूल जोकर की खौफनाक तस्वीरों की संलिप्तता वाली सोशल मीडिया की धमकियों का निशाना बने हैं। ऐसी घटनाओं के बाद सरकार और प्रशासन भी अलर्ट है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk