कमरे से न निकलने पर जगाने पहुंची भाभी ने लटकती देखी डेडबॉडी

- अपने बेटी से मिलने दिल्ली गई थी मां, गुरुवार को हुई थी कहासुनी

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के बैंक कॉलोनी में गुरुवार रात बीटेक के छात्र ने फांसी लगा ली। शुक्रवार दोपहर तक कमरे से बाहर न निकलने पर जगाने पहुंची उसकी भाभी ने दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांका तो देखा कि पंखे से डेडबॉडी लटक रही थी। शोर मचाने पर पहुंचे परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। जिंदा होने की आस में सूरज को लेकर निजी नर्सिग होम में ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस छात्र के आत्महत्या करने की वजह की जांच कर रही है।

शाहपुर एरिया के बैंक कॉलोनी के रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी स्व। संत कुमार सिंह का परिवार बैंक कॉलोनी में रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटे और दो बेटियां है। तीसरे नंबर का बेटा सूरज सिंह (23) लखनऊ से बीटेक कर रहा था। गर्मी की छुट्टी में घर आया था। गुरुवार शाम उसकी मां दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छोटी बेटी ज्योति से मिलने गई थी। घरवालों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर सूरज का मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रात में भोजन करने के बाद वह कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक कमरे से बाहर न निकलने पर भाभी जगाने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने के बाद कोई प्रतिक्रिया न होने पर उन्होंने खिड़की से देखा तो सूरज का डेडबॉडी पंखे से लटक रही थी। भाभी के शोर मचाने पर जुटे परिवार और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। सूरज के दो बड़े भाइयों में एक भाई गीडा और एक भाई आरकेबीके में काम करते हैं। एक साल पहले छोटे भाई ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

वर्जन

जानकारी होने पर पुलिस पहुंची थी। छात्र के आत्महत्या करने की वजह की जांच चल रही है।

विनय सिंह, एसपी सिटी