-डीएम ने क्वींस इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स का किया कॅरियर काउंसलिंग

VARANASI

डीएम सुरेन्द्र सिंह ने शनिवार को राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में इण्टरमीडिएट के स्टूडेंट्स की कॅरियर काउंसलिंग की। इस दौरान छात्रों को मंजिल तक पहुंचने और सपनों को साकार करने के टिप्स दिए। कहा कि आज का युवा नकारात्मक सोच से ग्रसित है जिससे उत्साह कम होता है प्रभाव शिक्षा पर पड़ता है। सुरेंद्र सिंह ने स्टूडेंट्स को आत्म विश्वास पैदा करने और विपरीत परिस्थितियों में सकारात्मक सोच से सफलता हासिल करने के गुर बताए। कहा ज्ञान अर्जन करने में भाषा, गरीबी, परिवेश आदि चीजें रूकावट नहीं बन सकतीं। आत्म विश्वास मजबूत होना चाहिए। पढ़ाई में पठन सामग्री आपके लिए मायने रखती है किताबें नहीं। उन्होंने छात्रों की सोच में कुछ विशेष पाठ्यक्रमों जैसे शिक्षण, वकालत, सिविल सर्विस, पुलिस सेवा, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की परिधि से बाहर भी निकल कर सोचने पर बल दिया। ड्रेस डिजाइनर रितु बेरी, हेयर स्टाइलर जावेद हबीब जैसे नाम गिनाए और कहा कि जिसे लोग सामान्य भाषा में दर्जी और नाई कहते हैं लेकिन स्किल से कितना नाम कमाया। हमें राष्ट्र निर्माण करना है तो हर क्षेत्र में क्रिएटिविटी को महत्व देना होगा। किसी भी फील्ड में स्किल, नालेज और एटिट्यूड से तरक्की की जा सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आप अपने मस्तिष्क को रिलैक्स्ड रखिए। स्कूल के कार्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति पंजिका चेक करते हुए अनुपस्थित छात्रों के गार्जियंस को बुला कर वार्ता करने के निर्देश प्रिंसिपल को दिया।