- कैंट कोतवाली क्षेत्र में एफआरआई गेट के पास हुआ हादसा

देहरादून: रविवार को थाना कैंट इलाके में एफआरआई के पास दून-पांवटा हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवाया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे का इलाज चल रहा है। दोनों धूलकोट स्थित एक इंस्टीट्यूट में बीटेक के स्टूडेंट्स थे।

सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल

कैंट इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सुबह 4.45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक शख्स ने सूचना दी कि एफआरआई के निकट दो युवक सड़क के किनारे लहूलुहान हाल में पड़े हैं और पास में एक क्षतिग्रस्त स्कूटी भी पड़ी है। पुलिस ने दोनों के पास से मिले आई कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान आनंद सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गोरखपुर उत्तर प्रदेश तथा घायल की पीयूष पुत्र विद्या भूषण निवासी सारण बिहार के रूप में की। पीयूष की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आनंद और पीयूष धूलकोट से दून शहर आ रहे थे या जा रहे थे। इसका पता लगाने के लिए उनके दोस्तों से जानकारी जुटाने के साथ हादसे वाले स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं।