- स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मां के साथ घर लौट रहा था स्टूडेंट, मैक्स की चपेट में आने से हुई मौत

- पुलिस ने मैक्स चालक को हिरासत में लिया, स्टूडेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

RUDRAPRAYAG: गांधी जयंती के मौके पर स्कूल के समीप आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल होकर घर लौट रहा क्लास 1 का स्टूडेंट मैक्स वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। स्टूडेंट अपनी मां का हाथ पकड़कर सड़क किनारे चल रहा था, लेकिन अचानक मां का हाथ छुड़ाकर वह सड़क की ओर चला गया और इस बीच सड़क से गुजरते वाहन की चपेट में आ गया। वाहन में केदारनाथ से दर्शन करके लौट रहे यात्री सवार थे। जो ऊखीमठ चोपता होते हुए बद्रीनाथ जा रहे थे।

बद्रीनाथ जा रहा था मैक्स वाहन

वेडनसडे को ऊखीमठ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय संसारी में पढ़ने वाले चार वर्षीय छात्र आर्यन बत्र्वाल पुत्र किशन सिंह गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल के निकट स्वच्छता अभियान से अपनी मां के साथ घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि आर्यन अपनी मां का हाथ पकड़कर सड़क किनारे चल रहा था, अचानक हाथ छुड़ाकर सड़क की ओर गया, इस बीच वह यात्री वाहन मैक्स की चपेट में आने से घायल हो गया। वाहन में केदारनाथ से दर्शन करके लौट रहे यात्री सवार थे। जो ऊखीमठ चोपता होते हुए बद्रीनाथ जा रहे थे। वाहन की टक्कर लगने के बाद परिजनों ने घायल आर्यन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।