- भेलूपुर में चार स्नेचर गिरफ्तार, दो बाइक व साढ़े दस हजार नकद बरामद, BCA करने के बाद करने जा रहे थे MCA

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

घर वालों ने सपना देखा था कि बच्चे पढ़कर लिखकर एमसीए कर उनका नाम रौशन करेंगे लेकिन जरुरतों को पूरा करने और हाईफाई लाइफ जीने की चाह में ये बच्चे ऐसा भटके की चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे। ये खुलासा बुधवार को तब हुआ जब भेलूपुर पुलिस ने चार शातिर चेन स्नेचर्स को मीडिया के सामने पेश किया। इन चारों को पुलिस ने लखरांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ बीसीए की डिग्री हासिल कर एमसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स की तयारी कर रहे थे।

घेरेबंदी कर गिरफ्तारी

भेलूपुर सीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह व महमूरगंज चौकी प्रभारी महमूद अंसारी संदिग्धों व वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच सीओ को सूचना मिली कि कुछ शातिर चेन स्नेचर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही भेलूपुर पुलिस ने घेरेबंदी कर लखरांव मोड़ पर चार शातिर चेन स्नेचरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल व साढ़े दस हजार नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुगलसराय (चंदौली) के करवत निवासी प्रेम नारायण सिंह उर्फ बाबू, कोतवाली निवासी आशुतोष श्रीवास्तव उर्फ मोनू, बड़ागांव के अभय सेठ व आजमगढ़ के खोजापुर निवासी अभिनव श्रीवास्तव शामिल हैं। एसपी सिटी राजेश यादव के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने वाराणसी, आजमगढ़ व गाजीपुर सहित अन्य जनपदों में भी चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना कबूला है। इनके पास से पूर्व में लंका थाना क्षेत्र में हुई चेन छिनैती के साढ़े दस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अभय और आशुतोष बीसीए करने के बाद एमसीए करने की तैयारी में थे लेकिन अपनी हाईफाई लाइफ स्टाइल को जीने के लिए इन लोगों ने गलत रास्ता चुन लिया।