- 7549 स्टूडेंट्स चुनेंगे अपना प्रतिनिधि, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हरिश्चंद पीजी कॉलेज में बुधवार को सेशन 2017-18 के छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चुनाव में 7549 स्टूडेंट्स वोटर्स सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। इसके लिए परिसर में 14 बूथ बनाए गए हैं। प्रिंसिपल प्रो सोहनलाल यादव ने मंगलवर को अपने सहयोगियों के साथ कैंपस में बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। चुनाव अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय कुलानुशासक डॉ। अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वोटर्स को बूथ बताने के लिये टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री के पद के अलावा चार संकाय प्रतिनिधि के पद के लिए मतदान होगा जबकि शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पर संतोष कुमार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

मैदागिन तिराहे से पेट्रोप पंप तक जाने वाला मार्ग रहेगा सील

छात्रसंघ चुनाव के चलते मतदान के समय मैदागिन चौराहे से परिसर की ओर जाने वाला पट्रोल पंप तक मार्ग सील रहेगा। चुनाव में लगे कर्मचारी, छात्र मतदाता और मीडियाकर्मी ही अपना परिचय पत्र दिखा कर सील एरिया में प्रवेश कर पाएंगे। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट सहित चार सीओ, 16 एसओ और अतिरिक्त सुरक्षा बल को लगाया गया है। अधिकारी डॉ.विजय कुमार राय ने छात्रों से अपील की है कि अपने साथ प्रवेश पत्र, फीस रसीद साथ लायें नहीं तो वे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।