- होश आने के बाद दीवार फांदकर बचाई जान

GOLA BAZAR: गोला थाना क्षेत्र के नगवा-भगवान गांव निवासी एक छात्र ने घर लौटने के बाद खुद के अगवा होने की कहानी बताई है। दीपक पुत्र रामकृपाल चौधरी (16) मोतीलाल इंटर कॉलेज दुघरा में 9वीं कक्षा का छात्र है। रोज की तरह उरुवा कस्बा स्थित न्यू लाइट कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन पढ़ने के लिए गुरुवार सुबह 8 बजे घर से निकला लेकिन ट्यूशन से वापस नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। रात भर उसकी तलाश चलती रही। इस बीच शुक्रवार को सिकरीगंज थाने से सूचना आई कि छात्र मिल गया है। इसके बाद उसने घरवालों को अपने अगवा होने की बात बताई।

बोलेरो सवारों ने किया अगवा

छात्र ने परिजनों को बताया कि वह साइकिल से जा रहा था। धुरियापार-उरुवा सड़क पर स्थित कबाड़ी की दुकान से करीब 50 मीटर पहले पहुंचा था। इसी बीच धुरियापार की तरफ से आई एक बोलेरो में सवार करीब तीन लोगों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर बोलेरो में बैठा लिया। छात्र दीपक के बताने के अनुसार वह बेहोश था और उसे किसी हाते के अंदर ले जाकर सुला दिया गया था। शाम करीब पांच बजे उसकी नींद खुली तो देखा की सात लड़के हाते में सोए हुए हैं। मौका पाकर छात्र किसी तरह दीवार फांदकर बाहर आने में कामयाब हो गया। वहां से 50 मीटर की दूरी पर एक होटल पर जानकारी देने के साथ ही होटल वाले की मदद से मोबाइल से अपने घर पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने अपना पता होटल वाले को बताया। उसने छात्र को 50 रुपए देकर सवारी गाड़ी में बैठ दिया। वाहन ने उसे सिकरीगंज थाने के सामने छोड़ दिया। थाने के कर्मचारियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचकर छात्र को घर ले आए।