आगरा। सींगना गांव स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में चल रहे मीट एट आगरा समिट का दूसरा दिन टेक्निकल सेशन के नाम रहा। इसमें सेंट्रल फुटवियर ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हिंदुस्तान कॉलेज, डॉ एमपीएस और उत्तम इंस्टिट्यूट के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को तकनीकी शिक्षा दी गई। स्टूडेंट्स को जीवन में आगे बढ़ने के संदेश के साथ साथ स्वरोजगार लगाने की प्रेरणा दी गई।

स्वरोजगार की दी प्रेरणा

एफमैक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई से मसाज वाले स्पा सेंटर, दर्जी ड्रेस डिजानर और मोची शू रिपेयर क्लीनिक खोल रहे हैं। ऐसे ही आप भी पढ़ लिखकर अपने काम को आकर्षक स्वरोजगार में बदल सकते हैं। कोई भी काम छोटा नहीं होता। एक साइकिल पर आप मॉडल टी शॉप भी खोल कर ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान का माध्यम है। इस ज्ञान से नौकरी देने वाले बनें। मात्र पांच लाख रुपए से शू बैग बनाने की मशीन लगाकर अच्छा कमाया जा सकता है।

दीप जलाकर हुआ शुभारंभ

इससे पूर्व टेक्निकल सेशन शुभारंभ चीफ गेस्ट राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने दीप जलाकर किया। डॉक्टर धर्मेश ने कहा कि इस तरह के इंटरनेशनल फेयर से यहां की स्थापित जूता इकाइयों का विस्तार होगा। छोटी इकाइयों को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कौशल विकास, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट इंडिया की योजनाएं बेरोजगारी को खत्म कर स्वरोजगार के लिए नए रास्ते बना रही हैं। इन योजनाओं का नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा। स्पेन के एंटोन्यू ने रैड 21 कंपनी का प्रेजेंटेशन दिया। स्पेन के ही लोरेंजो ने पॉल केमिकल कंपनी द्वारा शू फिनिशिंग की जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रोविडेंट फंड कमिश्नर राजीव कुमार पाल, चम्बल के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर आनंद श्रीवास्तव, टीटीजेड के सदस्य व पूर्व विधायक केशो मेहरा, संचालन एडमिन व इवेंट कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, महासचिव राजीव वासन, कन्वीनर कैप्टन एएस राणा, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, सचिव ललित अरोरा व कार्यकारिणी सदस्य सुनील मनचंदा प्रमुख रूप से शामिल रहे।