- 12वीं की कॉमर्स स्टेट टॉपर बनी नॉट्रेडेम की स्नेहा

- स्नेहा ने कहा-पैसे के अभाव में नहीं ले पाई मैथ्स

- कई मेरिट वालों को प्राइवेट स्कूल में नहीं मिल पाता एडमिशन

PATNA@inext.com

PATNA : मैं कॉमर्स में स्टेट टॉपर हूं। स्कूल के टीचर का कहना है कि मैं रीजनल टॉपर भी हो सकती हूं। इसके बाद भी मुझे दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में बीकॉम आनर्स करने का मौका नहीं मिल पाएगा। मुझे बीकॉम प्रोग्राम (पास कोर्स) में एडमिशन लेना पड़ेगा। पैसे के अभाव में मैं आई कॉम में मैथ नहीं ले पाई। मैथ के लिए अलग से तैयारी करने के लिए कोचिंग की फीस देने के लिए मेरे पापा के पास पैसा नहीं था।

सस्ती फीस पर एजुकेशन उपलब्ध हो

स्नेहा स्कूलों के महंगे फीस से चिंतित है। स्नेहा का कहना है कि मैंने तो प्राइवेट स्कूल से एजुकेशन पूरा कर लिया, पर कई मेरिट वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पाता है। उनका मेरिट कई बार दम तोड़ देता है। लाइफ में सपना है कि मैं फ्यूचर में सोसाइटी के लिए सस्ते रेट पर क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराऊं।

पहले सीए, फिर आईपीएस

मेरा सपना आईएएस ऑफिसर बनना है। इससे पहले मैं सीए क्लीयर करना चाहती हूं। इसके लिए मैं तैयारी कर रही हूं। सीए कर सेल्फ डिपेनडेंट बन जाऊंगी। इसके बाद मैं अच्छे तरीके से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर पाऊंगी।

नाम-स्नेहा अग्रवाल

स्कूल - नॉट्रेडेम एकेडमी

रैंक- स्टेट टॉपर ,98.ब्

पापा-नटवर अग्रवाल

मम्मी-राजकुमारी अग्रवाल

आवास-पाटलिपुत्रा

मूल आवास-झारखंड के साहेबगंज

फैमिली- मदर-फादर व बड़ा भाई अग्रवाल

फ्यूचर प्लानिंग-आईएसएस ऑफिसर

हॉबीज- फ्रेंड के साथ हैंग आउट व गाना

न्यू स्टूडेंट्स के लिए मैसेज

- एनसीईआरटी बुक्स पढ़ें

- रेगुलर पढ़ाई करें

- क्लास नोट तैयार करें

- चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी पर फोकस करें

- क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करें