- तमंचा रखने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

- पुलिस बोली फांसी लगाई तो परिजनों ने कहा पीट पीट कर मार डाला

फीरोजाबाद: पुलिस द्वारा तमंचा रखने के आरोप में पकड़े गए इंटर के छात्र की शनिवार सुबह थाने की हवालात में मौत हो गई। छात्र को फांसी के फंदे पर लटका देखा थाने में खलबली मच गई। पुलिसकर्मी आनन फानन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने चिकित्सकों ने जबरन उसे उपचार के लिए भर्ती कराने का प्रयास किया। चिकित्सकों के इनकार पर पुलिसकर्मी छात्र के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। थाने में मौत की खबर लगते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शांत हो सका।

थाना फरिहा क्षेत्र के गांव साहूमई निवासी कुंमरपाल सिंह यादव के 20 वर्षीय पुत्र पवन को नारखी थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए थाने की हवालात में बंद कर दिया। शनिवार सुबह सात बजे के करीब जब थाने में तैनात पुलिसकर्मी अन्य कार्यों में व्यस्त थे। उसी दौरान एक सिपाही हवालात के सामने से गुजरा तो वहां पवन को फांसी के फंदे पर लटका देख शोर मचा दिया। पवन की शर्ट की एक बाजू जंगले में बंधी थी तो दूसरी उसके गले में फंदा बना हुआ था। हवालात में आत्महत्या से थाने में तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ। आलोक कुमार ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने चिकित्सकों पर उसे उपचार के लिए भर्ती करने को दबाव डाला। चिकित्सकों द्वारा इनकार किए जाने पर पुलिसकर्मी शव को अस्पताल में छोड़कर खिसक गए। छात्र की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन करुण क्रंदन करते हुए जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस पर छात्र की पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में मौजूद सीओ सिटी राजेश चौधरी ने परिजनों और नेताओं को पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमे का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया। एसपी पियूष श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों के तहरीर देने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके कार्रवाई की जाएगी।