प्रतियोगी छात्र ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार कर की खुदकुश

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर ऊंचवागढ़ी मोहल्ले में रहने वाले प्रतियोगी छात्र दीपक पुत्र अशोक द्विवेदी (27) ने गुरुवार दोपहर खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लड़की को भेजा है मैसेज

स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले अशोक द्विवेदी कोरांव एरिया में तैनात हैं। बड़ा बेटा दीपक बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमटेक व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। कुछ दिन पहले अशोक द्विवेदी की पत्‌नी भी उनके पास चली गई थी। घर पर दीपक और भाई शिवम थे। गुरुवार दोपहर दीपक घर पर अकेले था। इसी बीच उसने तमंचे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली। कुछ देर बाद शिवम घर लौटा तो कमरे में खून से लथपथ भाई का शव देख चीख उठा। शोर सुन आसपास के लोग आए। घटना की जानकारी होते ही कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर कैंट आरएस रावत ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्र ने अपने मोबाइल से लड़की को एक संदेश भेजा है, जिसमें लिखा है कि मुझे प्यार नहीं करती हो। मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। कुछ दिन पहले भी मरने की कोशिश की थी, लेकिन तब मां आ गई थी। मेरा मरना तय है। लड़की से पूछताछ की जाएगी। तमंचा कहां से आया, इसका भी पता लगाया जाएगा।