-यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए गहमागहमी के बीच हुआ नामांकन

-गाजे-बाजे के साथ कैंडीडेट्स ने निकाला जुलूस

VARANASI

यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को गहमागहमी के बीच चार प्रमुख पदों पर कुल क्ब् कैंडीडेट्स ने नामांकन किया। जबकि विभिन्न पदों पर कुल ख्क् कैंडीडेट्स ने पर्चा दाखिल किया। सैकड़ों समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के संग जुलूस की शक्ल में कैंडीडेट्स कैंपस पहुंचे और फिर नामांकन की औपचारिकता पूरी की। कैंडीडेट्स संग कैंपस में दाखिल होने को लेकर समर्थकों की सुरक्षाकर्मियों से हल्की झड़प भी हुई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंपस सहित आसपास में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

पांच को वोटिंग

यूपी कॉलेज में पांच नवंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी। ख्भ् अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। इसके बाद ख्म् अक्टूबर को सुबह क्0 से दोपहर ख् बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है फिर वैध प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

इन्होंने किया नामांकन

अध्यक्ष पद

आनंद पांडेय, अविकल सिंह, नवीन सिंह, पियूष सिंह, शिवम सिंह व विवेक कुमार चौबे

उपाध्यक्ष पद

अभय सिंह, कृष्ण मूर्ति सिंह, विकास सिंह व विवेकानंद सिंह

महामंत्री पद

आकाशदीप रघुवंशी, हर्ष सिंह व सिद्धांत भृगुवंशी

पुस्तकालय मंत्री पद पर हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन

अंकित विक्रम सिंह ने ही पर्चा दाखिल किया है सब कुछ सही रहा तो इस पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है।

संकाय प्रतिनिधि पद पर

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर विजय लक्ष्मी सिंह, शिक्षा संकाय में अभिषेक कुमार मिश्र, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर संस्कृति पांडेय व साविन्द्र सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक कुमार सिंह व नितिन मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया है।