-लोहिया पीजी कॉलेज में इलेक्शन आज, तैयारी पूरी, सिक्योरिटी के टाइट इंतजाम

VARANASI

डॉ। राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज, भैरवतालाब-राजातालाब के छात्रसंघ इलेक्शन के लिए वोटिंग क्ब् अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। इलेक्शन में कॉलेज के ख्000 वोटर्स को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा। छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए क्फ् कैंडीडेट्स मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष व महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री पद के लिए तीन-तीन व उपाध्यक्ष पद के लिए चार कैंडीडेट्स शामिल हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी शाम चार बजे के बाद हो जाएगा। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही विनर कैंडीडेट्स को शपथ भी दिलाई जाएगी।

नोटा का भी ऑप्शन

इलेक्शन में इस साल भी वोटर्स को 'नोटा' (नन ऑफ द एबव यानी इनमें से कोई नहीं) का भी ऑप्शन मिलेगा। चुनाव अधिकारी डॉ। सुशील कुमार दुबे ने चुनाव की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। कहा कि चुनाव में सिक्योरिटी के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

अध्यक्ष पद पर (0फ्): शिवजीत वर्मा, सुमित सिंह, व अनुराग जायसवाल।

उपाध्यक्ष (0ब्): धनंजय मिश्रा, आनंद कुमार, सीता पटेल व विरेंद्र कुमार यादव।

महामंत्री (0फ्) : विकास पटेल, आशीष कुमार व सतीश कुमार प्रजापति।

पुस्तकालय मंत्री (0फ्) : पंकज, मंजीत कुमार पटेल व रविंद्र कुमार पटेल।

मतदान के लिए जरूरी बातें

-वोटिंग क्ब् अक्टूबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक। मतदान के तत्काल बाद काउंटिंग।

-दो हजार वोटर्स के लिए पांच बूथ।

-काउंटिंग पांच राउंड में।

-वोटिंग के लिए आई कार्ड व फीस रसीद की मूल कॉपी जरूरी है।

-मतपत्र में 'नोटा' (इनमें से कोई नहीं) का भी ऑप्शन।