संडे को शाम पांच बजे तक दर्ज कराई आपत्तियां

दूसरे दिन कुल 11 आपत्तियां प्रत्याशियों ने दर्ज करायी

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम मौका था। इस दिन सबसे अधिक 11 आपत्तियां दर्ज करायी गई। शनिवार को कुल तीन आवेदन पर आपत्तियां आई थीं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि सोमवार से आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

आपत्तियों का निस्तारण होगा

रविवार को आपत्तियों की प्रक्रिया के बाद उनकी स्क्रीनिंग होगी। चुनाव अधिकारी प्रो। आरके सिंह ने बताया कि सभी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद आपत्तियों की जांच की जाएगी। जांच के बाद निस्तारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रत्याशियों के नाम घोषित

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संघटक महाविद्यालय इलाहाबाद डिग्री कालेज में रविवार को चुनाव अधिकारी ने संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की। सभी पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं।