दक्षता भाषण में दिखाया कौशल, आज मतदान और मतगणना के बाद आएगा स्टूडेंट्स का फैसला

ALLAHABAD: ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में 30 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले थर्सडे को क्वालीफाइंग स्पीच का आयोजन किया गया। स्पीच में प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, मंत्री, संयुक्त सचिव, उप कोषाध्यक्ष एवं सांस्कृतिक सचिव पद के उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का हुजूम प्रत्याशियों को सुनने के लिए पहुंचा। स्पीच में सभी प्रत्याशियों ने आम छात्रों से जुड़े मुद्दों पर बात की और अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसमें बोलने के लिए दो से तीन मिनट का समय निर्धारित किया गया था।

10 से 01 बजे तक मतदान

कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान आज होगा। कुल 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें प्रेसिडेंट की पोस्ट पर चार, वाइस प्रेसिडेंट पर पांच, जनरल सेक्रेटरी पर पांच, संयुक्त सचिव पर छह, उपकोषाध्यक्ष पर दो एवं सांस्कृतिक सचिव की पोस्ट के लिए चार प्रत्याशी शामिल हैं। इनके चुनाव के लिए कुल 159 कक्षा वर्ग प्रतिनिधि मतदान करेंगे। उप चुनाव अधिकारी डॉ। उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान का समय सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक होगा। कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों को अपने साथ प्रतिनिधि का सर्टिफिकेट एवं आई कार्ड साथ लाना होगा। कॉलेज में मतदान के लिए दो पोलिंग बूथ होंगे। दोपहर तीन बजे तक परिणाम की घोषणा की जायेगी।