निर्वाचन मंडल के लिए मतदान, देर शाम आया रिजल्ट

ALLAHABAD: यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज में छात्रसंघ निर्वाचन मंडल के गठन के लिए प्रथम चरण का कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों का चुनाव संपन्न हो गया। इसमें 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। देर शाम चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गया। निर्वाचन मंडल के लिए कुल 160 सदस्यों का निर्वाचन हुआ है। जिसमें 43 छात्राएं हैं। इन 160 सदस्यों में 76 विज्ञान वर्ग, 69 कला वर्ग, 03 वाणिज्य तथा 12 अन्य गतिविधियों से चुने गए हैं। हिंदी तथा वाणिज्य के एक-एक वर्ग में दो-दो प्रत्याशियों ने बराबर-बराबर मत प्राप्त किया। इसलिए उन वर्गो से एक-एक अतिरिक्त कक्षा वर्ग प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किये गए। ये 160 चुने हुए कक्षा वर्ग प्रतिनिधि द्वितीय स्तर के चुनाव में छात्रसंघ पदाधिकरियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री, सांस्कृतिक सचिव तथा उप कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नवनिर्वाचित कक्षा वर्ग प्रतिनिधियों को 20 सितम्बर को टूकर हाल में शपथ दिलायी जाएगी। द्वितीय स्तर का चुनाव 30 सितम्बर को होगा। इसके लिए नामांकन 26 और 27 सितम्बर को 10 से 01 बजे, नाम वापसी 27 सितम्बर को 2 से 3 बजे एवं दक्षता भाषण 29 सितम्बर को होगा।

एडीसी में 38, ईश्वर शरण में 22 नामांकन

उधर, इलाहाबाद डिग्री कालेज, इलाहाबाद एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी फ्राइडे को नामांकन हुआ। इसमें एडीसी में कुल 38 एवं ईश्वर शरण में 22 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। एडीसी में अध्यक्ष के लिए 11, उपाध्यक्ष के 08, महामन्त्री के 05, संयुक्त मन्त्री के 03, सांस्कृतिक सचिव के 03 एवं संकाय प्रतिनिधि के 08 नामांकन प्रपत्र जमा हुए। वहीं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए क्रमश: चार-चार, महामंत्री एवं संयुक्त मंत्री के लिए क्रमश: पांच-पांच एवं सांस्कृतिक सचिव के लिए चार प्रत्याशियों ने आवेदन किया है।

ईश्वर शरण में नामांकन

अध्यक्ष

विशाखा गुप्ता, अमित कुमार सिंह, धर्मेद्र सिंह, उत्कर्ष यादव,

उपाध्यक्ष

अलतमश हसन, विवेक कुमार, महेन्द्र कुमार शुक्ला, जितेश कुमार प्रजापति

महामंत्री

राहुल मिश्रा, संदीप कुमार, आलोक मिश्रा, पंकज सिंह, पीयूष

संयुक्त मंत्री

सिद्धार्थ शंकर तिवारी, मुकेश कुमार पासवान, मोनू यादव, अनुज यादव, त्रिपुरेश सिंह

सांस्कृतिक सचिव

संजय कुमार यादव, विजय कुमार, अवनीश पांडेय, मणिकांत शर्मा