महात्मा गांधी विद्यापीठ, हरिश्चंद्र पीजी कालेज के बाद बुधवार को यूपी कालेज में भी छात्रसंघ चुनाव की डुगडुगी बज गई है। यूपी कालेज में छात्रसंघ चुनाव 18 नवंबर को होगा। वहीं नामांकन नौ नवंबर को किए जा सकते हैं। हालांकि विधिवत अधिसूचना छह नवंबर को जारी की जाएगी।

प्रधान चुनाव अधिकारी डा। दिवाकर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन 18 नवंबर को चुनाव कराने की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलते ही चुनाव कार्यक्रम तैयार कर लिए गए है। प्रस्तावित तिथि जारी भी कर दी गई है। हालांकि अधिकृत अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। उधर चुनाव की तिथि का एलान होते ही परिसर में सरगर्मी बढ़ गई। तमाम छात्रनेता प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। परिसर में गहमागहमी बनी हुई है।

चुनाव कार्यक्रम

-09 नवंबर (सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक) : नामांकन

-10 नवंबर नामांकन पत्रों की जांच

-11 नवंबर (सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक) : नाम वापसी

-11 नवंबर (दोपहर तीन बजे के बाद ) : वैध-अवैध प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन

-18 नवंबर (सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक) : मतदान

(मतदान के बाद परिणामों की घोषणा इसी दिन)